Blog Kaise Banaye – Blogger पर Blog कैसे बनाये? 2022

Blog Kaise Banaye 2022: क्या आप भी blogging करना चाहते हैं? और आपको नहीं पता है की फ्री में blog या website कैसे बनाते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकी आज की इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों का जबाब मिलेगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

तो जैसा की आप जानते होंगे आज कल आपको लगभग सभी सवाल के जबाब online मिल जाता है गूगल, और ऐसे ही बहोत सारे search engine की मदद से लेकिन क्या आपको पता है की इन सभी सवालों को हम जैसे blogger अपने website, blog, youtube, social media और ऐसे ही बहोत platform पर उन सवालों का जवाब सामील करते हैं। 

ताकि सभी users को उनके सवालों का जबाब मिल सके तो आप भी जो आप जानते हैं वो सभी को बताना चाहते हैं एक blog के द्वारा तो आप ये कर सकतें हैं फ्री में तो चलिए जानते हैं की कैसे हम Blogger पर website बना सकते हैं?

Blog2BKaise2BBanaye
Blog Kaise Banaye – Blogger पर Blog कैसे बनाये?

Blog Kaise Banaye

Blogger पर free में blog या website बनाना बहोत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है अगर आप सही से सभी steps को follow कर लेते हैं तो आपका ब्लॉग बिना कोई दिकत के बन जाएगा।

अगर आप blogging से कमाई करना चाहते हैं तो आपको मेहनत करना होगा और धीरज रखना होगा तो अब आप सभी स्टेप्स को follow करें ताकि आपका free में blog बन जाए और उससे आप कमाई कर सकें

Blog का Niche चुनें

सबसे पहले आपको अपने blog/website का niche मतलब topic select करना होगा और आप ऐसा topic का चयन करें जिसमे आपको post लिखने में परेशानी ना हो।

तो आपको एक ऐसा blogging niche select करना होगा जिसमे आपको मन लगता हो या आपको उसकि आप मे interest हो ताअपने blog को continue रख सको।

क्योंकि नए blogger यह पर गलती कर देते हैं वो कोई सा भी एक टॉपिक पर blogging करने लगते हैं और बाद में उन्हे लेख लिखने में परेसनी होने लगती हैं और वो blogging छोड़ देते हैं।

तो आप ये गलती ना करें आपको एक अच्छा blog का topic चुनना है जिसमे आपका interset हो और blog post लिखते रहें।

TDL Domain Name खरीदें

Domain name आपके blog/website का address या URL होता है ताकि इसके मदद से visitor आपके ब्लॉग पर visit कर पाएंगे।

तो आपको एक TLD domain को खरीदना होगा अपने topic के मुताबिक और आप इसे Godaddy, Bigrock, या Namecheap से buy कर सकते हैं क्युकी TDL domain आपके blog/website को जल्द rank करने में मदद करता है और फिर आपका domain एक brand बन जाएगा।

अगर आप TDL domain नहीं खरेदन चाहते हैं किसी भी वजह से तो कोई बात नहीं आप blogger में एक free में domain name choose कर सकते हैं। लेकिन उसमे आपके डोमेन के पीछे .blogspot.com extension रहता है और ये SEO friendly नहीं होता है।

तो आपको अपने ब्लॉग को search engine में रैंक करने मे दिकत आ सकती है और TDL domain जल्दी rank करता है compare करे blogger के subdomain के मुताबिक तो अगर आप एक TDL domain खरीदते हैं तो आपको वह बहोत help करेगा।

Blogger पर Blog Banaye

Domain खरीदने के बाद आपको अपना एक blog/website बनाना होगा ताकि आप ब्लॉगिंग कर सकें। 

अगर आप domain नहीं खरीदना चाहते तो blogger आपको blogspot.com बिल्कुल फ्री में एक subdomain देगा जैसे की (yourname.blogspot.com) तो आप इससे भी blogging शुरू कर सकते हैं। 

तो सबसे पहले आपको अपने chrome या कोई सा भी एक browser को open कर लें। उसके बाद search box में blogger.com type करके enter press करें। उसके बाद आपको कुछ ऐसा देखाई देगा।

Blogger

इसके बाद आप create your blog बटन पर क्लिक करें।

Click2Bon2Bcreate2Bblog
Click on Create your blog

फिर आप अपने gmail id की मदद से sign in कर लें।

Enter your Email ID - Blog Kaise Banaye
Enter your Email ID – Blog Kaise Banaye

 

Enter2Byour2Bpassword2B 2Bblog2Bkaise2Bbanaye
Enter Your Password – Blog Kaise Banaye

अब आप अपने blog का नाम fill करें next बटन पर click करें।

Fill2BBlog2BName2B 2BBlog2BKaise2BBanaye
Enter Blog Name – Blog Kaise Banaye

उसके बाद अपने blog का address fill करें जैसे (yourblogname.blogspot.com)

Enter your blog address - Blog kaise banaye
Enter your blog address -Blog kaise banaye

Blog का url/address fill करने के बाद display name fill करें मतलब आप किस नाम को अपने user को show करवाना चाहते हो जब आप post publish करोगे तो जो author name show होता है उसी के लिए आप यहाँ जो भी नाम डालेंगे वही सभी को देखाई देगा।

Enter2Bdisplay2Bname2B 2Bblog2Bkaise2Bbanaye
Enter display name – blog kaise banaye
ये सब करने बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा और कुछ ऐसा interface दिखाई देगा। 
Your2BBlog2Bis2BCreated2BSuccessfully2B 2BBlog2Bkaise2BBanaye
Your Blog is Created Successfully – Blog kaise Banaye

तो देखा कितना आसान है blogger पर एक free blog बनाना और अगर आप सोच रहे हो ये आर्टिकल खत्म हो गया तो रुको।

अभी आपको blogger मे कुछ setting करना होगा ताकि आपका post google मे index हो सके और बहोत से बाते तो इस आर्टिकल पूरा पढ़े।

Custom TDL Domain को add करें

अगर आपने कोई custom domain खरीद लिए हो तो अब आपको उसको blogger से connect करना होगा।

क्युकी अभी जो आपके ब्लॉग का url होगा कुछ इस तरह से (hindimesh.blogspot.com) तो इसे अपने custom domain name से बदलें जैसे (hindimesh.in)

Default Theme Change करें

तो जैसा की आप जानते हैं blogger का default theme उतना attractive नहीं होता है और visitors को बह पसंद भी नहीं आता होगा तो आपको अपने ब्लॉग को attractive design करना होगा उसके लिए आपको free में blogger theme मिल जाएगा।

Quality Post लिखें

ये सब करने बाद अब आपको अपने blog में अच्छे और quality content लिखना होगा ताकि आपके blog post google में rank हो सके और सभी user को उनके सवालों का अच्छे से जबाब मिल सके। 

तो उसके लिए एक attractive title को add करे ताकि user आपके ब्लॉग पर आ पाएँ और फिर उसके बाद अपना content लिखे और proper image को डालें, और seo करें।

Pages बनाएँ

इसके बाद आपको अपने blog के लिए कुछ pages को बना होगा जैसे की Disclaimer, Privacy Policy, About us, और Contact us.

Google Search Console में Blog को Submit करें

ये सब करने के बाद finally अब आपका ब्लॉग तयार है google मे दीखने के लिए तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग को search console मे submit करें बस आपको अपने blog का url देना है और उसे verify करना है।

Conclusion

तो मुझे आस है आपका सवाल Blog Kaise Banaye का जबाब मिल गया होगा और अगर कोई भी सवाल है तो नीचे comment करके बताए हम उसका जबाब जरूर देंगे धन्यबाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *